मुजफ्फरपुर . अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर पुल के नीचे बुधवार सुबह बोरे में लाश होने की अफवाह से अफरातफरी मच गई. राहगीरों की सूचना पर पुलिस, एम्बुलेंस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. करीब दो घंटे की जांच के बाद बोरे को खोला गया तो उसमें इंसान की नहीं, बल्कि एक मृत बछड़ा मिला. अफवाह के कारण बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए थे, लेकिन हकीकत सामने आने पर स्थिति सामान्य हो गई. पुलिस का कहना है कि संभवतः किसी ने मृत बछड़े को ठिकाने लगाने के लिए बोरे में भरकर पुल के नीचे फेंक दिया. मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

