– रोज बढ़ रहा बिजली का लोड, मेंटेनेंस में हाफ रहा सिस्टम
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर :
गर्मी दिन और रात दोनों समय बिजली लोगों को रूला रही है. बिजली का आवंटन भी फूल है, लेकिन मेंटेनेंस सिस्टम सही नहीं होने के कारण बिजली आपूर्ति करने में बिजली कर्मियों के पसीने छूट रहे है. अभी जिले के चारों ग्रिड सब स्टेशन को फूल लोड बिजली आपूर्ति होती रही है, पिक आवर में बिजली का लोड 320 मेगावाट तक पहुंच गया है. शुक्रवार को दिन में गर्मी अधिक होने पर फॉल्ट को लेकर बिजली की आवाजाही लगी रही तो रात के समय तेज हवा के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई. बिजली आपूर्ति की जर्जर व्यवस्था के कारण उपभोक्ताओं को ना तो दिन में चैन ना रात को नींद मिल रही है. शाम के 5 बजे से देर रात 2 बजे बिजली का पिकलोड रहता है. दिन में तो बिजली कटती ही है, लेकिन शाम के बाद देर रात फ्यूज कॉल और अन्य फॉल्ट की काफी शिकायत रहती है. इस गर्मी में लगातार चार पांच घंटे बिजली रहे तो कई दिन बीत चुके होंगे. दोपहर में जब गर्मी अपने चरम पर रहती है उस समय भी बिजली खूब कटती है. बिजली कंपनी के शिकायत नंबर पर जल्दी फोन लगता नहीं है, पीएसएस में फोन करने पर शिकायत नंबर फोन करने की बात कही जाती है. वहीं ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार की रात से भीषण बिजली संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी. विशेषकर के कांटी, मोतीपुर, बरूराज, पारू, साहेबगंज, सरैया, मड़वन आदि जगहों पर रात में हल्की हवा बहते ही ब्लैक आउट की स्थिति हो गयी.
उपभोक्ता यहां करे शिकायत
माड़ीपुर ऑफिसडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है