संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना इलाके नाजीरपुर इलाके में चोरों ने शिक्षक के बंद घर का ताला तोड़कर नगदी, आभूषण समेत अन्य सामग्री चोरी कर ली. मामले को लेकर शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार ने अहियापुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की तहकीकात शुरू कर दिया है. बताया गया कि वह पुरुषोत्तम साहेबगंज में बीपीएससी शिक्षक है. उनके पिता सेवानिवृत सीआरपीएफ जवान है. शिक्षक ने पुलिस को बताया है कि वह स्कूल गए थे. स्कूल से लौटकर जब वह घर आया तो उसके कमरे के दरबाजे का ताला टुटा हुआ है. पूरा समान बिखड़ा पड़ा है. गोदरेज और बक्शा का भी ताला टुटा हुआ है. उसके गोदरेज में रखा पंद्रह लाख रुपए का आभूषण, 5 लाख रुपए से अधिक का कैश, गैस सिलेंडर, बर्तन समेत अन्य समाग्री गायब है. थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि उन्हें मामले की सूचना नहीं मिली है. सूचना मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

