मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू ने ससमय परिणाम जारी करने को लेकर तीन प्रमुख विषय जिनमें विद्यार्थियों की संख्या सबसे अधिक है, इनका पेपर ओएमआर शीट पर लेने का निर्णय लिया है. एइसी (एबिलिटी एन्हांसमेंट कोर्स), स्किल एन्हांसमेंट कोर्स (एसइसी) व वैल्यू एडेड कोर्स (वीएसी) की परीक्षाएं ओएमआर शीट पर ली जाएंगी. इनमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा समाप्ति के ठीक बाद कंप्यूटर की मदद से इन कॉपियों का मूल्यांकन तेजी से हो सकेगा. चार वर्षीय स्नातक कोर्स में सत्र 2024 – 28 के द्वितीय सेमेस्टर व सत्र 2023 – 27 के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में पहली बार इसका उपयोग किया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक डाॅ सुबालाल पासवान ने कहा कि इन काेर्स में विद्यार्थियों की संख्या काफी अधिक है. ऐसे में ससमय परिणाम जारी करने के लिए यह निर्णय लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है