:: पुलिस के साथ ही पुल निगम के अभियंता भी करेंगे निरीक्षण वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर चंदवारा पुल के एप्रोच पथ के लिए चल रहे निर्माण कार्य के दौरान साइट भूमि विवाद और मजदूरों की पिटाई के बाद बुधवार को पुलिस व पुल निगम की टीम मौके पर पहुंचेगी. जिन लोगों ने कार्य पर रोक लगाई है और मजदूरों के साथ मारपीट की है. उन्हें चिह्नित किया जा रहा है. टीम उनसे बात कर आगे निर्णय लेगी. पुल निर्माण निगम की वरीय परियोजना अभियंता रूबी रानी ने बताया कि विभाग के पदाधिकारी साइट पर जाकर विवादित भूमि को देखेंगे. उन्होंने कहा कि लंबे समय से पुल के एप्रोच पथ का निर्माण लंबित पड़ा हुआ था. विभाग ने पहल कर इसपर तेजी से कार्य शुरू किया है. ऐसे में मजदूरों से मारपीट करना सही नहीं है. इसके लिए पुलिस को भी सूचना दे दी गई है. निर्बाध रूप से कार्य जारी रहे इसकाे लेकर वरीय पदाधिकारियों को भी मामले से अवगत करा दिया गया है. इधर, पुल के लिए बन रहे पहुंच पथ को लेकर मिट्टी काटने के मामले में खनन विभाग ने पेटी कांट्रैक्टर का जेसीबी व ट्रैक्टर जब्त कर लिया था. ऐसे में खनन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचेगी. विभाग के अधिकारी मिट्टी खनन से राजस्व की क्षति का भी आकलन करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है