मुजफ्फरपुर.
मुजफ्फरपुर जिला जूनियर फुटबॉल लीग का पहला सेमीफाइनल 24 नवंबर को गुरु फुटबॉल क्लब बनाम यंग ब्वॉय फुटबॉल क्लब के बीच खेला जायेगा. दूसरा सेमीफाइनल 25 नवंबर को बैरिया फुटबॉल क्लब बनाम किंग कोबरा फुटबॉल ए टीम के बीच होगा. पहले व दूसरे सेमीफाइनल में हारी टीम 26 नवंबर को तीसरे स्थान के लिए मुकाबला करेंगह. फाइनल 30 नवंबर को पहले सेमीफाइनल के विजेता व दूसरे सेमीफाइनल के विजेता टीमों के बीच होगा. यह जानकारी संघ के जिलाध्यक्ष अश्वनी खत्री ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

