मुजफ्फरपुर. जिले के सभी उच्च विद्यालयों में नौवी व 10वीं कक्षा की त्रैमासिक परीक्षा 26 से 28 जून के बीच ली जायेगी. इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शेड्यूल जारी कर दिया है. डीइओ को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि स्कूल अपने स्तर पर त्रैमासिक परीक्षा आयोजित करें. बोर्ड ने कहा है कि अब आठवीं कक्षा तक की परीक्षा बोर्ड एससीइआरटी आयोजित करायेगी. वहीं नौवीं-10वीं की त्रैमासिक परीक्षा, छमाही व वार्षिक परीक्षा का आयोजन बोर्ड करेगा. इसके लिए प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका भी बोर्ड के स्तर से ही उपलब्ध कराया जायेगा. दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जायेगी. पहली पाली सुबह 9.30 से दाेपहर 12.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे तक चलेगी. कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा आयोजन को लेकर निर्देश दिया गया है. सभी प्रधानाध्यापकों को कहा गया है कि प्रश्नपत्र पहले उपलब्ध करा दिया जायेगा. ऐसे में उसकी गोपनीयता सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है