संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरो माइल इलाके में शुक्रवार को दो युवकों ने एक महिला से मोबाइल छीन लिया. शोर मचाने पर एक बदमाश को लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. मौके पर भीड़ जमा हो गई, जबकि दूसरा आरोपी उठाकर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, अहियापुर थाना क्षेत्र के चकमोहम्मद गांव निवासी संजू देवी शुक्रवार की दोपहर घर से जीरोमाइल बाजार में छठ पूजा की खरीदारी करने जा रही थीं. रास्ते में चलते समय उनके मोबाइल पर कॉल आया, और वे बातचीत करने लगीं. इसी दौरान पीछे से दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और अचानक उनका मोबाइल झपटकर भागने लगे. संजू देवी ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग सक्रिय हो गए और एक युवक को खदेड़कर पकड़ लिया. भीड़ ने उसे पकड़ते ही मौके पर ही उसकी जमकर धुनाई कर दी. बताया गया कि आरोपी नशे की हालत में था. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने अहियापुर थाना पुलिस को दी.पुलिस के पहुंचने से पहले ही भीड़ में अफरातफरी मच गई, जिसका फायदा उठाकर दूसरा आरोपी मौके से भाग निकला. पुलिस के पहुंचने पर स्थिति सामान्य हो गई. महिला का मोबाइल वापस मिल गया है, जिसके बाद उसने थाने में आवेदन नहीं दिया हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

