संवाददाता, मुजफ्फरपुर बोचहां थाना के उनसर गांव के काली चौक के समीप हुई सड़क दुघर्टना में जख्मी बच्चा की मौत हो गई. मृतक स्थानीय सरोज साह का आठ वर्षीय पुत्र आर्यन था. नौ सितंबर की दोपहर बाइक की ठोकर से जख्मी हुआ था. स्थानीय लोगों की मदद से परिवार के लोगों ने इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया था. सर्जरी आईसीयू में भर्ती करके चिकित्सक इलाज कर रहे थे. हालांकि उसकी मौत हो गई. इधर, एसकेएमसीएच के बेटी सूचना पर एसकेएमसीएच पुलिस कैंप के जमादार दीपक कुमार सिंह ने डेड बॉडी को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम गृह भेजा है. जमादार दीपक कुमार सिंह ने बताया कि बयान दर्ज कर संबंधित थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए भेजी जाएगी. उधर, परिवार के लोगों ने बताया है कि आर्यन घटना के दिन स्कूल गया था. लंच के समय खाना खाने घर आया था. खाना खाकर घर से स्कूल लौटने के दौरान बाइक सवार युवक ने तेजी व लापरवाही से ठोकर मारी, जिस दौरान वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

