26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लीची की खरीदारी के लिये 40 टन का कोल्ड स्टोर रूम लेकर पहुंची कंपनी

लीची की खरीदारी के लिये 40 टन का कोल्ड स्टोर रूम लेकर पहुंची कंपनी

कंपनी कर कर रही खरीद, दस रेफरर वैन से भेजा जा रहा

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शाही लीची की खरीद के लिये दिल्ली की एक कंपनी मंगलवार को दस ट्रक से 40 टन स्टोरेज वाला कोल्ड स्टोर रूम लेकर पहुंची. यहां रूम को एसेंबल कर लीची का स्टोरेज किया गया. यहां से दस रेफरर वैन से लीची देश के दक्षिण और पश्चिम क्षेत्रों में भेजा जा रहा है. एसी वैन में भेजे जाने से लीची का स्वाद, बनावट और पोषण बना रहता है. पहले, लीची उत्पादकों के लिए एयर लॉजिस्टिक्स की सीमित क्षमता और लीची के कम शेल्फ लाइफ के कारण इसे अन्य राज्यों में भेजना एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन अब कोल्ड चेन और डिजिटल रूप से प्रबंधित सप्लाई चेन की मदद से लीची सड़क मार्ग से देश के हर कोने में भेजी जा रही है. यहां से रोज 15 टन लीची की आपूर्ति की जा रही है. कंपनी ने यहां किराये पर जगह लेकर कोल्ड स्टोर रूम लगाया है और किसानों से लीची खरीद कर स्टोर किया जा रहा है. बिहार लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने कहा कि कंपनी की इस व्यवस्था से लीची किसानों में खुशी है. कंपनी द्वारा लीची ले जाने की खुद की व्यवस्था से किसानों को राहत मिली है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel