: ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के इमलीचट्टी स्थित एक होटल की घटना: पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा संवाददाता, मुजफ्फरपुर ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के एक होटल में मंगलवार की शाम फंदे से लटका हुआ युवक का शव मिला. मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण जिला के रहने वाले हिमांशु कुमार (28) के रूप में की गयी है. होटल संचालक से घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने पूरे कमरे की जांच की. इस दौरान बेड पर तकिया के नीचे रखा एक सुसाइड नोट मिला है. मामले की गंभीरता को देखकर पुलिस ने एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया. फिर, शव का पंचनामा तैयार करके उसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला हे कि मृतक युवक आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. उसने सुसाइड नोट में भी आर्थिक तंगी के कारण जान देने की बात लिखा है. बताया जाता है मृतक युवक ने सोमवार को ही होटल में कमरा लिया था. मंगलवार को जिस समय होटल से चेक आउट होना था नहीं निकला. कुछ देर बाद कर्मी जब उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कुछ भी जवाब नहीं दिया. शक होने पर साइड से देखा तो युवक फंदे से लटका हुआ था. इसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है