मड़वन के रक्सा निवासी शिवसागर साह की पत्नी थी महिला रक्षाबंधन में मायके गयी थी, शव गांव पहुंचते ही गम में डूबे लोग मड़वन मुज: नेपाल के रौतहट जिले के गौर–सिरसिया–गंगा पिपरा सड़क खंड के मूर्बलबा मोड़ के पास शनिवार की रात सूटकेस में महिला का शव बरामद हुआ. मृतका मड़वन प्रखंड के रक्सा निवासी शिवसागर साह की पत्नी थी. रविवार की देर रात शव जैसे ही मड़वन लाया गया, गांव का माहौल गमगीन हो गया़ परिजनों ने बताया कि महिला (मृतका) रक्षाबंधन में मायके गयी थी और लौटने वाली थी. उसका 12 वर्षीय पुत्र गौर के महादेव पट्टी में नाना-नानी संग रहकर पढ़ाई करता है. हालांकि महिला का मायका रौतहट के माधवनारायण नगरपालिका–6 माधोपुर में है. शनिवार की शाम वह महादेवपट्टी स्थित ब्यूटी पार्लर में गयी थी और शाम छह बजे सीसीटीवी फुटेज में बाहर निकलती दिखी. उसी रात उसका शव सूटकेस से बरामद हुआ. पुलिस ने तीन संदिग्धों व एक रिक्शा चालक को हिरासत में लिया है. परिजनों का आरोप है कि महिला की हत्या कर शव फेंका गया. उन्होंने न्याय की गुहार लगायी है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

