मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बंदरा प्रखंड के सभी पंचायत सचिवों और लेखापालों को ऑडिट में पाई गई कमियों को दूर करने में लापरवाही और अनुपालन रिपोर्ट (एटीआर) पोर्टल पर अपलोड न करने के लिए स्पष्टीकरण जारी किया गया है. बंदरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) ने दो दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है, अन्यथा सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. जानकारी के अनुसार ऑडिट के दौरान कई अनियमितताएं सामने आयी थीं, जिन्हें दूर करते हुए एटीआर अपलोड करने का निर्देश दिया गया था. हालांकि, किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने इसमें रुचि नहीं ली. हाल ही में हुई विभागस्तरीय समीक्षा बैठक में इस लापरवाही पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी, जिसे लापरवाह कार्यशैली करार दिया गया. इसी आधार पर बीडीओ ने सभी संबंधित पंचायत सचिवों और लेखापालों से स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने इस मामले की रिपोर्ट जिला पंचायती राज पदाधिकारी को भी भेज दी है और अनुपालन रिपोर्ट को अविलंब अपलोड करने का निर्देश दिया है. यह कार्रवाई वित्तीय अनुशासन बनाये रखने और सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है