::: रेलवे ने किसानों, व्यापारियों एवं लीची ढुलाई में जुटी एजेंसियों से अपील की, कहा रेलवे से दी जा रही सुविधा का लाभ उठाते हुए अधिक मुनाफे कमाएं
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
लीची सीजन को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल ने लीची व्यापारियों के लिए एक खास पहल की है. अब मुजफ्फरपुर से मुंबई, पुणे, दिल्ली और अन्य बड़े शहरों तक लीची की ढुलाई के लिए ट्रेन संख्या 11062 और अन्य ट्रेनों में पर्याप्त पार्सल स्पेस उपलब्ध है. यह सुविधा किसानों और व्यापारियों दोनों के लिए वरदान साबित होगी, जिससे ताजी लीची कम समय में और कम लागत पर दूर-दराज के बाजारों तक पहुंच सकेगी. रेलवे ने बताया कि ट्रेन संख्या 11062 के एलवीपीएच और वीपी/एसएलआर डिब्बों में लीची लोडिंग के लिए पर्याप्त जगह है. यह सुविधा सभी व्यापारियों और एजेंसियों, जिनमें श्री स्वामी ट्रेन कैरियर्स प्राइवेट लिमिटेड जैसी प्रमुख एजेंसियां भी शामिल हैं, के लिए खुली है. सबसे अच्छी बात यह है कि यह सेवा कम दरों पर और अग्रिम बुकिंग के साथ उपलब्ध है, जिससे व्यापारियों को अपनी योजना बनाने में मदद मिलेगी. पूर्व मध्य रेलवे, सोनपुर मंडल ने लीची उत्पादकों और व्यापारियों से अपील की है कि वे मुजफ्फरपुर या अन्य सुविधाजनक स्थानों से ट्रेन संख्या 11062 या अन्य ट्रेनों के माध्यम से अपनी लीची की लोडिंग करें. रेलवे का मानना है कि इस सुविधा से न केवल उत्पादकों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य मिलेगा, बल्कि उपभोक्ताओं को भी समय पर ताजी लीची का स्वाद लेने का मौका मिलेगा. रेलवे के वाणिज्यिक विभाग ने आश्वासन दिया है कि लोडिंग के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा. सोनपुर मंडल ने लीची व्यापारियों से इस विशेष सुविधा का अधिकतम लाभ उठाने और रेलवे के साथ मिलकर अपने व्यापार को बढ़ाने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है