: राजस्व चोरी रोकने के लिए सख्ती :
: निबंधन विभाग के सचिव ने दी कड़ी हिदायत, कहा- हर हाल में रेवन्यू को बढ़ाये, राजस्व चोरी पर करें सख्त कार्रवाई
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जमीन रजिस्ट्री की संख्या में आई अचानक गिरावट और राजस्व में हो रही क्षति को देखते हुए राज्य सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है. राजस्व चोरी रोकने के लिए अब निबंधन विभाग ने अधिकारियों पर नई जिम्मेदारी सौंपी है. अब हर सप्ताह सब रजिस्ट्रार को कम से कम 25 बड़े दस्तावेजों की रजिस्ट्री से पहले मौके पर जाकर जांच करनी होगी. राज्य सरकार ने रजिस्ट्री के दौरान जमीन की किस्म में हेराफेरी कर राजस्व को नुकसान पहुंचाने के मामले को गंभीरता से लिया है. इसी को लेकर यह नया आदेश जारी किया गया है. अब डिस्ट्रिक्ट सब रजिस्ट्रार और सब रजिस्ट्रार को यह सुनिश्चित करना होगा कि रेवेन्यू की चोरी न हो सके.मोतीपुर में कम राजस्व पर हिदायत
जिले में खासकर मोतीपुर रजिस्ट्री ऑफिस में राजस्व वसूली काफी कम हो रही है, जिसे लेकर विभाग ने सख्त हिदायत दी है. जिला अवर निबंधक को भी मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र और नगर निगम के विस्तारित इलाकों में रजिस्ट्री से पहले जमीनों का स्थल निरीक्षण करने का आदेश दिया गया है.घटी रजिस्ट्री से राजस्व लक्ष्य प्रभावित
बीते एक महीने में दस्तावेजों की रजिस्ट्री में भारी कमी देखी गई है. पहले जहां जिला कार्यालय में एक दिन में 200 से अधिक रजिस्ट्रियां होती थीं, वहीं अब यह संख्या घटकर 90-100 पर आ गई है. इस कारण राजस्व लक्ष्य के मुकाबले वसूली बहुत कम हो गई है, जिससे सरकार चिंतित है. इस नई व्यवस्था का उद्देश्य राजस्व संग्रह को बढ़ाना और पारदर्शिता लाना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

