मुजफ्फरपुर. राष्ट्रीय योग्यता सह छात्रवृति परीक्षा-2025 में जिले के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है. इसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय दरधा मुरौल के सात छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया है. सफल हुए छात्र-छात्राओं काे सोमवार को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. प्रधानाध्यापक जितेश कुमार ने कहा कि छात्रों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन से यह सफलता मिली है. इससे अन्य छात्रों में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है. उन्होंने बताया कि बीते कई वर्षों से विद्यालय के छात्र लगातार इस परीक्षा में सफल हो रहे हैं. 2022 में 10, 2023 में 9, 2024 में 17 और 2025 में कुल 7 छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है