दीपक 1 से 3 19 केंद्राें पर हुई परीक्षा, परीक्षार्थियों के निकलते ही जाम से थमा शहर
बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद प्रवेश, जूता उतार खाली पैर गये परीक्षार्थीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड की ओर से 19 केंद्रों पर इंजीनियरिंग, फाॅर्मेसी, कृषि व मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की गयी. बड़ी संख्या में परीक्षार्थी इसमें शामिल हुए. सुबह 9 बजे से परीक्षा शुरू होनी थी. ऐसे में सात बजे से ही केंद्रों पर परीक्षार्थियों का पहुंचना शुरू हो गया था. बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद छात्र-छात्राओं को प्रवेश करने दिया गया. भीतर तीन स्तर पर उनकी फ्रिशकिंग की गयी. निर्देश के बाद भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी जूता पहनकर पहुंच गये थे.उन्हें बाहर ही जूता खोलने को कहा गया. खाली पैर ही परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जाना पड़ा. भौतिकी, रसायनशास्त्र, गणित व बॉयोलॉजी की परीक्षा अलग-अलग शिफ्ट में ली गयी. सभी पालियों में परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन किया गया. 90 मिनट का समय प्रत्येक पाली में परीक्षार्थियों को दिया गया था.
इलेक्ट्रिसिटी के अधिक सवाल पूछे गये
एलएस कॉलेज केंद्र से परीक्षा देकर निकली सीमा ने बताया कि भौतिकी के प्रश्न कठिन थे. ज्योति ने कहा कि न्यूमेरिकल अधिक पूछे गये थे. साथ ही इलेक्ट्रिसिटी के अधिक प्रश्न थे. रसायनशास्त्र के प्रश्न का स्तर मॉडरेट था. राहुल ने बताया कि गणित के कुछ प्रश्न कठिन थे, लेकिन ओवरऑल पेपर अच्छा था. अधिकतर विद्यार्थियों ने बताया कि तैयारी के अनुसार पेपर अच्छा गया है.
जाम से भी जूझना पड़ा
इधर, परीक्षा समाप्ति के बाद शहर के अधिकतर इलाकों में भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. हरिसभा चौक से लेकर पानी टंकी व हाथी चौक और दूसरी ओर छोटी कल्याणी तक गाड़ियों की कतारें लग गयीं. वहीं कलमबाग चौक, सरैयागंज टावर समेत अन्य इलाकों में भी परीक्षा समाप्ति के बाद काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है