मौर्य एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, आरपीएफ ने तेज की जांच सीसीटीवी न होने से आरोपियों की पहचान बनी चुनौती वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर और नारायणपुर अनंत स्टेशन के बीच मौर्य एक्सप्रेस पर हुई पत्थरबाजी की घटना को लेकर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने जांच तेज कर दी है. घटना के बाद आरपीएफ की एक टीम सोमवार को मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया, लेकिन तकनीकी साक्ष्यों के अभाव में जांच में कठिनाई आ रही है. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि घटनास्थल और उसके आसपास स्थानीय स्तर पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं. इस कारण अब तक कोई फुटेज हाथ नहीं लग सका है. सीसीटीवी साक्ष्य नहीं होने से पत्थरबाजी में शामिल आरोपियों की पहचान करना बड़ी चुनौती बना हुआ है. आरपीएफ की टीम स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और संभावित संदिग्धों की तलाश में जुटी है. साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ट्रैक के आसपास गश्त बढ़ा दी गई है. बयान “घटना की जांच की जा रही है. टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाने की कोशिश की, लेकिन आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं होने के कारण फुटेज उपलब्ध नहीं हो सका है. स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और ट्रैक के पास गश्त बढ़ाई गई है.” — मनीष कुमार, इंस्पेक्टर, आरपीएफ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

