संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना के डुमरी रोड से पकड़े गए कोढ़ा गिरोह के शातिर आकाश कुमार के पास से चोरी की बाइक बरामद की है. वह अपने दोस्त विशाल के साथ इसी बाइक पर सवार होकर चेन व रुपये छिनतई की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने कोढ़ा गैंग शातिर आकाश कुमार से पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया. वह मूल रूप से कटिहार जिला के कोढ़ा थाना के नया टोला जुबारगंज का रहने वाला है. जबकि उसके फरार साथी विशाल कुमार की तलाश में पुलिस छापेमारी में जुटी है. बताया जा रहा है कि दोनों सदर थाना क्षेत्र में एक महिला के गले से चेन छिनतई का प्रयास किया था. हालांकि शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने एक को पकड़ पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया था. जबकि दूसरा उसका साथी वहां से भाग निकला था. हालांकि चेन बरामद होने के बाद पीड़ित महिला ने थाने में आवेदन नहीं दिया है. इस संबंध में सदर थाने में पुलिस के बयान पर गिरफ्तार और फरार आरोपी पर एफआईआर दर्ज की गई. बताया गया कि गुरुवार की शाम करीब आठ बजे पुलिस टीम गोबरसही में गश्त कर रही थी. इसी बीच डुमरी रोड से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति तेजी से आ रहे थे. टार्च की रोशनी पर उसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह मोटरसाइकिल घुमा कर भागने का प्रयास किया. जिसमें से एक को पुलिस बल ने खदेड़ कर पकड़ लिया जबकि दूसरा रात के अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला. पकड़े गए बाइक की जांच करने पर वह चोरी का निकला. इसके बाद बाइक के साथ आकाश को गिरफ्तार किया गया. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार शातिर ने बताया कि यह पकड़ी गई बाइक चोरी की है. हम दोनों करीब एक माह से मुजफ्फरपुर जिला में घूम घूम कर रेकी कर चेन छीनने का काम करते हैं. सदर थानेदार ने बताया कि गिरफ्तार और फरार दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है