35.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुदीराम बोस की जयंती पर आज होगा प्रतिमा का अनावरण

खुदीराम बोस की जयंती पर आज होगा प्रतिमा का अनावरण

जयपुर से बनकर आयी प्रतिमा व्यवहार न्यायालय परिसर में स्थापित पटना उच्च न्यायालय के न्यायमृर्ति सत्यव्रत वर्मा होंगे मुख्य अतिथि उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर अमर शहीद खुदीराम बोस की जयंती पर मंगलवार को न्यायालय परिसर में खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी की प्रतिमा का लोकार्पण किया जाएगा. व्यवहार न्यायालय की ओर से यहां प्रतिमा स्थापित की गयी है. दोनों प्रतिमा जयपुर से मंगायी गयी है. प्रतिमा का लोकार्पण मुख्य अतिथि पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह जिला व्यवहार न्यायालय के निरीक्षी न्यायाधीश सत्यव्रत वर्मा करेंगे. मंगलवार को कोर्ट का मुख्य द्वार बंद रहेगा. अधिवक्ता और मुवक्किल अपनी गाड़ियों को खुदीराम बोस स्टेडियम या कंबाइंड बिल्डिंग कैंपस में पार्क करेंगे. कोर्ट में उनका प्रवेश समाहरणालय की तरफ से होगा. न्यायालय परिसर में प्रतिमा के अनावरण के बाद संवाद भी रखा गया है. सेशन कोर्ट के 150 साल पूरा होने पर यहां प्रतिमा का अनावरण और समारोह किया जा रहा है. खुदीराम बोस की जयंती पर शहर की कई संस्थाएं भी कार्यक्रम का आयोजन कर शहीद की जीवनी और उनके आदर्श पर संवाद करेगी. जगमग होगी शहीद की जन्मस्थली हबीबपुर शहीद की जयंती के मौके पर शहीद की जन्म स्थली मिदनापुर के हबीबपुर रंग-बिरंगे दीपों से रोशन होगी. जन्मस्थल पर बने शहीद की प्रतिमा का रंग रोगन किया जा चुका है. यहां शहीद की बहन के पोते का परिवार श्रद्धांजलि अर्पित करेगा और लोगों में मिठाई बांटी जाएगी. प्रतिमा का रंग रोगन मिदनापुर के लेखक अरिंदम भौमिक ने कराया है. उन्होंने कहा कि शहीद की जन्म स्थली पर धूमधाम से जयंती समारोह मनाया जाएगा. इसके अलावा शहीद की शहादत पर हर वर्ष आने वाले प्रकाश हलधर झारग्राम के सिलदा में भी समारोह का आयोजन किया है. यहां खुदीराम बोस स्कल के छात्र-छात्राओं द्रारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया जाएगा़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel