15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

125 यूनिट मुफ्त बिजली बिल के वितरण में लाये तेजी

Speed up the distribution of 125 unit free electricity bills

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकार द्वारा घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए प्रति माह 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को लागू कर दिया गया है. इसके साथ ही इस योजना को समझाने के लिए उपभोक्ताओं को इस माह में प्रिंटेड बिल भी मुहैया कराया जा रहा है. साथ ही जगह जगह कैंप लगाकर भी उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी दी जा रही है. कैसे इस योजना का लाभ उन्हें मिल रहा है. वह अपने बिजली कंपनी के सुगम एप में कैसे इसे देख सकते हैं, इसी कड़ी में वरीय अधिकारियों को सभी कार्यपालक अभियंता को तेजी से बिजली बिल वितरण के निर्देश दिये गये हैं, ताकि योजना के बारे में सभी उपभोक्ता को इसकी स्पष्ट जानकारी मिल सके. बिजली बिल जो उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है. उसमें घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली लाभ के बारे में जानकारी अंकित की गयी है. जिसमें यह भी स्पष्ट है कि यह सुविधा जुलाई माह के खपत में लागू है जिसका बिल अगस्त माह में बना है. बिजली बिल का वितरण जारी है. इधर बताते चले कि जिले में कुल बिजली उपभोक्ताओं की संख्या करीब 8.83 लाख हैं, जिनमें 7.26 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ मिला है. इसमें करीब सवा चार लाख घरेलू उपभोक्ता (21 हजार शहरी) ऐसे हैंं, जिनका बिजली 125 यूनिट से कम है, जिन्हें शून्य बिजली बिल जुलाई माह में आया है. अभी ग्रामीण क्षेत्र में करीब एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं का बिल बन रहा है, ऐसे में लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं की संख्या थोड़ी बहुत और बढ़ने की संभावना है. जिन उपभोक्ताओं की बिजली खपत 125 यूनिट के अंदर रही है उन्हें बिजली यूनिट के साथ ही लगने वाले सभी ऊर्जा शुल्क भी पूरी तरह शून्य हो गये हैं. वहीं स्वीकृत का लोड शुल्क भी उसी दिन से लगे जिस दिन 125 यूनिट का लाभ समाप्त हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel