21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुद्ध पेयजल के लिए विशेष अभियान, रुकेगी जलजनित बीमारियां

Special campaign for pure drinking water

जिले में हर घर स्वच्छता : हर घर सुजलता अभियान शुरू

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मानसून के मौसम में स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए एक विशेष अभियान ””हर घर स्वच्छता हर घर सुजलता अभियान”” शुरू की गई है. अभियान 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में चलाया जाएगा. इसका मुख्य लक्ष्य पेयजल की गुणवत्ता, शुद्धता रखना है. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इस अभियान की तैयारियों को लेकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि जल-जनित बीमारियों को रोकने के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना प्राथमिकता है.इस अभियान की सफलता के लिए जनता की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों, जीविका समूहों और स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग आवश्यक है. यह अभियान केवल सरकारी प्रयास नहीं है, बल्कि जल संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का एक साधन भी है.

इस अभियान के तहत होगा यह कार्य

जल मीनार और टैंकों की सफाई:

सभी जल मीनारों और भूमिगत जल संग्रह टैंकों की विशेष सफाई की जाएगी ताकि पेयजल आपूर्ति स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त हो.

पाइपलाइन और नलों की मरम्मत:

””हर घर नल का जल”” योजना के तहत क्षतिग्रस्त पाइपलाइनों और खराब नलों की तुरंत मरम्मत की जाएगी, जिससे पानी की बर्बादी रुकेगी और सभी घरों तक नियमित आपूर्ति सुनिश्चित होगी.

जल चौपालों का

आयोजन

: वार्ड स्तर पर ””जल चौपाल”” आयोजित किए जाएंगे, जहां जलापूर्ति योजनाओं और जल संरक्षण जैसे

महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी.

इन चौपालों में ””जीविका दीदी”” की सक्रिय भागीदारी की जाएगी, ताकि जन-जागरूकता बढ़ाई जा सके.

आच्छादन प्रमाण-पत्र

अभियान

: ””हर घर नल का जल”” योजना के तहत सभी घरों को स्वच्छ पेयजल मिल रहा है, इसके लिए प्रमाण-पत्र अभियान भी चलाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Kumar
Prabhat Kumar
I am working as a chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on district administration, political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel