मुजफ्फरपुर. अगले शैक्षणिक सत्र से कक्षा-6 से 8 में कंप्यूटर विषय को पढ़ाया जाना है. इसको लेकर शिक्षक विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. राज्य शिक्षा शोध प्रशिक्षण परिषद के निदेशक ने इस संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीओ को पत्र लिखा है. जिसमें सभी मध्य विद्यालयों से एक-एक कंप्यूटर शिक्षक नामित करते हुए उनकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. बताया गया है कि उन सभी विद्यालयों में, जहां वर्ग छह से आठ की पढाई होती है, वहां एक शिक्षक को कंप्यूटर शिक्षक के रूप में अनिवार्य रूप से नामित करना है. यह सूची सात दिनों के भीतर उपलब्ध कराने की बात कही गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है