13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्मार्ट सिटी में जमीन दिलाने का झांसा देकर सैनिक से 29 लाख की ठगी

स्मार्ट सिटी में जमीन दिलाने का झांसा देकर सैनिक से 29 लाख की ठगी

: अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर का रहने वाला है पीड़ित सैनिक : राजस्थान के कंपनी के चार अधिकारियों को बनाया आरोपी संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर के सहबाजपुर निवासी सैनिक राजीव कुमार से स्मार्ट सिटी में जमीन दिलाने का झांसा देकर 29 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी है. इस बाबत पीड़ित सैनिक ने अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें राजस्थान के एक टाउनशिप बसाने वाली कंपनी के तीन एमडी व एक आइटी एक्सपर्ट को नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. प्राथमिकी में सैनिक राजीव कुमार ने बताया है कि वह मूल रूप से दरभंगा जिला के सिंगवारा थाना के रामपुरा गांव के रहने वाले है. उनका अहियापुर के सहबाजपुर में भी अपना मकान है. सैनिक का आरोप है कि 3 जून 2022 को आरोपियों ने दिल्ली में एक सेमिनार का आयोजन किया था. इसमें उनके जैसा सैकड़ों सैनिकों ने भाग लिया था. कंपनी के अधिकारियों का कहना था कि एक स्मार्ट सिटी में कंपनी ने 1800 बीघा जमीन ले रखा है, जिसमें टाउनशिप बसाया जाना है. जिसको दुबई और सिंगापुर सिटी की तरह विकसित किया जाएगा. उन जैसे कई लोगों को तरह- तरह का प्रलोभन देकर आरोपियों ने उनके कंपनी में पैसा इन्वेस्ट कराने को लेकर तैयार कर लिया. तीन जून से लेकर दिसंबर 2022 तक वह 41 लाख रुपये कंपनी में इनवेस्ट कर दिया. कंपनी ने उसको इसमें से 12 लाख रुपये वापस किया था. जनवरी 2023 में कंपनी ने अपना ऑनलाइन एप बंद कर दिया. और अफवाह फैलाई कि कंपनी के कार्यालय पर इडी का छापा पड़ा है. कंपनी के एमडी के द्वारा लोगों को रिकॉर्डिंग भी भेजा गया. कुछ दिनों में सब ठीक होने की बात कही गयी. बाद में में सभी ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया. काफी खोजबीन करने के बाद भी इन आरोपियों का कुछ पता नहीं चल पाया. अपने स्तर से पता किया तो जानकारी हुई कि इस कंपनी ने विभिन्न राज्यों से 2700 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किया है. इनके खिलाफ उत्तर प्रदेश, मेरठ समेत अन्य जगहों पर पहले से प्राथमिकी दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel