13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पताही रूप से 88 पुड़िया स्मैक के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

पताही रूप से 88 पुड़िया स्मैक के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पताही रूप से पुलिस ने स्मैक तस्करी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से 88 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान पताही वार्ड संख्या 14 निवासी संजय कुमार के रूप में हुई है. सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पताही रोड इलाके में एक व्यक्ति मादक पदार्थ की बिक्री में सक्रिय है. सूचना के आधार पर विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गई. संजय कुमार को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया. तलाशी के दौरान उसके पास से 88 पुड़िया स्मैक जब्त किया गया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार धंधेबाज पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्मैक तस्करी से जुड़े कई अन्य लोगों के नाम बताए हैं. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि आरोपी के बयान के आधार पर अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel