: बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दी गयी धमकी : नगर थाना के इस्लामपुर के कलामुद्दीन को बनाया गया आरोपी : कलामुद्दीन पर बिजली चोरी में दो बार पहले हो चुकी है प्राथमिकी संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर के सरैयागंज विद्युत आपूर्ति प्रशाखा में तैनात आधा दर्जन कर्मियों के साथ गाली- गलौज करके धक्का- मुक्की व हत्या की धमकी दी गयी है. इससे सभी कर्मी दहशत में है. मामले को लेकर कनीय विद्युत अभियंता मनीष कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि धमकी मिलने के बाद से सभी कर्मी दहशत में है. लाइन मेंटेनेंस व फ्यूज कॉल को मेंटेन करने में परेशानी हो रही है. इससे विद्युत आपूर्ति बाधित होने की संभावना है. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि शुक्रवार की शाम साढ़े चार बजे नगर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर के रहने वाले कलामुद्दीन ने विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सरैयागंज -01 के कर्मचारी अकबर अली, मो. रेयाज, रवि कुमार, सन्नी कुमार, मुन्ना दास, रामप्रवेश चौधरी और उदय राज के साथ गाली- गलौज व धक्का- मुक्की की. कर्मियों को जान मारने की धमकी दी गयी. कनीय अभियंता ने प्राथमिकी में आगे बताया है कि कलामुद्दीन पर बिजली चोरी को लेकर पूर्व में पांच जनवरी 2022 और आठ मई 2025 को प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. सरकारी काम में बाधा डालने, कर्मचारियों के साथ धक्का- मुक्की और गाली- गलौज करने व हत्या की धमकी देने को लेकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया है. नगर थानेदार इंस्पेक्टर शरत कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है