10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: इस वजह से हुई थी फ्लिपकार्ट डिलीवरी ब्वॉय की हत्या, SIT ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Bihar Crime: फ्लिपकार्ट के गोदाम में हुए 5.63 लाख रुपये की डकैती और डिलीवरी ब्वॉय प्रकाश मिश्रा की हत्या मामले में एसआइटी ने संदीप कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया है. वह सरैया थाना क्षेत्र के रूपनाथ बहिलवारा गांव का रहने वाला है.

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा में फ्लिपकार्ट के गोदाम में हुए 5.63 लाख रुपये की डकैती और डिलीवरी ब्वॉय प्रकाश मिश्रा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. 10 अपराधियों ने मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया था. इसमें सरैया समेत आसपास के पड़ोसी जिले के अलग- अलग जगहों के अपराधी शामिल थे. एसआइटी ने वारदात में शामिल लाइनर संदीप कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया है. वह सरैया थाना क्षेत्र के रूपनाथ बहिलवारा गांव का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस ने डकैती व हत्या में इस्तेमाल देसी कट्टा, एक कारतूस, गोदाम से लूटे गए दूसरे नाम का दो आधार कार्ड, इकार्ट लिखा हुआ चार खाली रैपर, 12 हजार नकदी, चोरी की एक बाइक, घटना के दिन उसके द्वारा पहने गए काले व सफेद रंग का धारीदार मफलर , भूरा और मट मैला रंग का एक जिंस , काला रंग का स्पोर्ट्ज लिखा एक जैसे बरामद किया है. इस घटना में फरार चल रहे नौ और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम की छापेमारी जारी है.

मामले पर हुआ बड़ा खुलासा

एसएसपी सुशील कुमार ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि बीते 19 जनवरी की रात दस की संख्या में आये अपराधियों ने खबड़ा स्थित फ्लिपकार्ट के गोदाम में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. सायरन बजने पर डकैतों ने गोली मारकर डिलीवरी ब्वॉय की हत्या कर दिया था. इसके खुलासे के लिए सिटी एसपी विश्वजीत दयाल, नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू विनिता सिन्हा, सदर थानेदार अस्मित कुमार व डीआइयू की एक स्पेशल टीम बनायी गयी थी.

टीम ने मैनुअल व टेक्निकल इनपुट के आधार पर जिले के अलग- अलग स्थान समेत पड़ोसी जिलों में छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान सरैया थाना के बहिलवारा रूपनाथ निवासी संदीप कुमार झा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया. पहले उसने किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार किया. लेकिन, जब सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उसने अपने सहयोगियों के बारे में पूरी जानकारी दी. उसके निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल कट्टा समेत अन्य सामान बरामद किया गया. एसएसपी ने कहा कि वारदात में शामिल अन्य अपराधियों का नाम अनुसंधान प्रभावित ना हो इसके लिए सार्वजनिक नहीं किया गया है. एसआइटी उनकी गिरफ्तारी को रेड कर रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पेशेवर अपराधी है संदीप

अहियापुर में दो साल पहले हुए फ्लिपकार्ट लूटकांड में शामिल था संदीप अहियापुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर दुल्ला में दो साल पहले हुए फ्लिपकार्ट कार्यालय से 2.10 लाख की लूट में संदीप कुमार झा शामिल था. एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि यह एक पेशेवर अपराधी है. 13 जनवरी 2023 को हुए करजा थाना क्षेत्र के मड़वन में हुए इंस्टाकार्ट सर्विसेज लिमिटेड के कार्यालय से 1.86 लाख की डकैती में शामिल रहा है. 23 जनवरी 2023 को सरैया में हार्डवेयर दुकान में डकैती की वारदात समेत जिले में पांच लूट व डकैती की घटना में शामिल रहा है. इसको ई- कॉमर्स कार्यालय में लूटपाट करने का पुराना अनुभव है. वह घटना में लाइनर व रेकी करने वाले की भूमिका में था.

इसे भी पढ़ें: Muzaffarpur News: घरों पर बैनर पोस्टर लगाने वालों के लिए जरूरी खबर, नई विज्ञापन नीति को लेकर पहली बैठक पूरी

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel