18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहुत अच्छा भाषण दिया, वक्तृत्व स्पर्धा के विजेता बने शिवम

बहुत अच्छा भाषण दिया, वक्तृत्व स्पर्धा के विजेता बने शिवम

मुजफ्फरपुर.

राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद्, श्री विज्ञान केंद्र और साइंस फॉर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में प्रमंडलीयस्तरीय वक्तृत्व प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय उपनिदेशक कार्यालय परिसर में किया गया. जिसका विषय जल संरक्षण व जल प्रबंधन में ग्रामीण व आधुनिक परंपरा था. प्रतियोगिता में जिला से चयनित विजेताओं ने भाग लिया, जिसमें उच्च माध्यमिक विद्यालय कमलपुरा के शिवम कुमार को प्रथम घोषित किया गया. यह 28 फरवरी को श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र पटना में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रतियेागिता का निर्णय प्रो एनपी राय, देवेंद्र पांडेय ने किया. कार्यक्रम के द्वितीय चरण में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. विषय प्रवेश कराते हुए डॉ फूलगेन पूर्वे ने कहा कि 28 फरवरी को पूरे देश में विज्ञान दिवस मनाया जाता है. इसी क्रम में यह कार्यकम चल रहा है. मुख्य अतिथि देवेंद्र पांडेय ने कहा कि जल प्रबंधन की आधुनिक व्यवस्था जरूरी है. अध्यक्षता प्रो एचपी राय ने किया. धन्यवाद ज्ञापन जयनारायण सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें