: कटरा थाने में पीड़िता के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी संवाददाता, मुजफ्फरपुर कटरा थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ यौन शोषण किया गया. जब वह चार माह की गर्भवती हो गयी तो आरोपी ने शादी करने से इनकार किया है. परिवार के सदस्यों के बोलने के बाद भी वह शादी से इनकार कर रहा है. मामले को लेकर पीड़िता के बयान पर कटरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि आरोपी उसके पास के ही गांव का रहने वाला है. उसने छह माह पहले शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया. इसके बाद उसे बहला- फुसला कर उसका यौन शोषण किया. वह चार माह की जब गर्भवती हो गयी तो आरोपी को इसकी सूचना दी. वह शादी से इनकार कर दिया. वह अपना घर छोड़कर फरार हो गया. इसकी जानकारी जब वह अपने परिवार के सदस्यों को दी तो वे लोग आरोपी के माता- पिता को पूरे मामले की जानकारी दी. पिता ने शादी करने की बात पर हामी भरी. लेकिन, आरोपी ने शादी से साफ- साफ इनकार कर दिया है. इससे पीड़िता काफी परेशान चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है