फोटो दीपक संवाददाता मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना क्षेत्र के शहवाजपुर दुर्गास्थान रोड पर रविवार की देर शाम सनसनी फैल गई, जब एक आवारा कुत्ता एक नवजात शिशु का कटा हुआ सिर खींचकर सड़क पर ले आया. यह देखकर स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए और पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही अहियापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के सिर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच स्थित शवगृह भेज दिया. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कुछ का कहना है कि नवजात की हत्या कर शव फेंक दिया गया, जबकि कुछ का मानना है कि यह किसी महिला का मृत प्रसव उपरांत शिशु हो सकता है. वहीं, कुछ लोग कहते हैं कि यह निजी अस्पताल का मृत बच्चा हो सकता है, जिसे जंगल में फेंक दिया गया और कुत्ते खींचते हुए सड़क पर ले आए. पुलिस फिलहाल मामले की सच्चाई जानने के लिए आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगालने की तैयारी भी चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

