तिथि और केंद्रों में विश्वविद्यालय ने किया संशोधन
संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरएबीयू ने स्नातक 24-28 के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा सोमवार से शुरू होनेवाली थी, लेकिन अब यह गुरुवार से शुरू होगी. विवि ने संशोधित कार्यक्रम शनिवार को जारी कर दिया. परीक्षा नियंत्रक डॉ राम कुमार ने बताया कि सोमवार व मंगलवार को होने वाली परीक्षाएं अब सबसे अंत में 14 व 15 अक्तूबर को करायी जायेंगी. उन्होंने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि वे तत्काल प्रभाव से इसकी जानकारी विद्यार्थियों तक पहुंचा दें. इस परीक्षा में करीब 1.30 लाख विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं, जिसके लिए 58 केंद्र बने हैं. मुजफ्फरपुर में ही 14 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
केंद्रों में भी हुआ बदलाव
विवि ने परीक्षा केंद्रों में भी कुछ बदलाव किये हैं. शनिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, केएसआरएनएस डिग्री कॉलेज, मठिया केसरिया के विद्यार्थियों का नया परीक्षा केंद्र अब मोतिहारी डिग्री इवनिंग कॉलेज होगा. इससे पहले भी दो अन्य केंद्रों में बदलाव किया गया था. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी विद्यार्थी समय पर अपने नये केंद्र व परीक्षा की संशोधित तिथि के बारे में जान सकें.विवि प्रशासन का कहना है कि यह बदलाव प्रशासनिक कारणों से किया गया है ताकि परीक्षा को सुचारु रूप से संपन्न कराया जा सके. छात्रों से आग्रह किया गया है कि वे संशोधित कार्यक्रम और नये परीक्षा केंद्रों को ध्यान में रखें और समय पर अपने केंद्रों पर पहुंचें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

