: विवाह भवन के बाहर स्कॉर्पियो खड़ी करके सभी चले गये थे सोने : स्कॉर्पियो में ही रखा था कीमती कपड़े, नकदी व खाने का सामान : पुलिस जांच को पहुंची तो खराब मिला विवाह भवन का सीसीटीवी संवाददाता, मुजफ्फरपुर पूर्णिया जिले के चंपा नगर थाना के शांत नगर चनका गांव से राम लला के दर्शन करने अयोध्या जा रहे व्यवसायी के पंकज कुमार मंडल की स्कॉर्पियो बैरिया में चोरी हो गयी. पंकज अपने पूरे परिवार के साथ मंगलवार की दोपहर डेढ़ बजे पूर्णिया से अयोध्या के लिए चले थे. रात्रि साढ़े नौ बजे वह बैरिया पहुंचे. वहां एक विवाह भवन सह गेस्ट हाउस में रात्रि में विश्राम को लेकर कमरा लिया था. गाड़ी बाहर खड़ी करके सोने चला गया. सुबह उठा तो गाड़ी गायब था. इसमें कीमती कपड़ा, नकदी, खाने का सारा सामान रखा था. गाड़ी गायब देखकर व्यवसायी व उनके परिवार के सदस्यों के होश उड़ गए. आनन- फानन में डायल 112 पर सूचना दी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस जब जांच शुरू की तो विवाह भवन में लगा सीसीटीवी कैमरा खबरा मिला. स्टाफ से पूछताछ में भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. मामले को लेकर पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कारोबारी पंकज कुमार मंडल ने बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ अयोध्या रामलला के दर्शन करने जा रहा था. बैरिया में रात में एक विवाह भवन में रुका था. वहां का स्टाफ अपनी गाड़ी अंदर करके उसकी गाड़ी कैंपस से बाहर खड़ी करवा दी. पूछने पर बोला कि यहां से गाड़ी चोरी नहीं होती है. इसके बाद वे लोग सोने चले गए. सुबह उठे तो उनकी गाड़ी चोरी हो गयी थी. उसको आशंका है कि विवाह भवन के स्टाफ की मिली भगत से गाड़ी चोरी की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है