14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेवा रोड में खड़े ट्रक से टकरायी स्कॉर्पियो, सात लोग घायल

रेवा रोड में खड़े ट्रक से टकरायी स्कॉर्पियो, सात लोग घायल

करजा थाना क्षेत्र में एनएच-722 पर चमरूआ मंदिर के पास हुई घटना कुंभ से नहाकर घर लौट रहे थे सभी, चालक को नींद आने से हुआ हादसा सभी घायल सीतामढ़ी जिले के थे निवासी, किसी की पहचान नहीं हो सकी प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के एनएच-722 पर चमरूआ मंदिर के समीप शनिवार की देर रात एक स्कोर्पियो ने सड़क किनारे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे स्कार्पियो में सवार सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ जख्मी की पहचान सीतामढ़ी जिले की उमा देवी, सूचित आनंद, सुजाता देवी, सुमेश साह, पवन देवी, उषा देवी, रूबी कुमारी है़ बताया गया कि स्कार्पियो करीब दो बजे रात में रेवा की ओर से आ रही थी़ इसी दौरान चालक को झपकी आने से सड़क किनारे खड़े ट्रक से स्कॉपियो टकरा गयी़ सभी स्कॉर्पियो सवार कुंभ नहाकर अपने घर लौट रहे थे़ सभी जख्मी सीतामढ़ी जिले के रहनेवाले थे़ हादसे के बाद पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी़ पुलिस ने सभी जख्मी को मड़वन सीएचसी में भर्ती कराया, जहां सभी का प्राथमिक इलाज कराया गया़ गंभीर स्थिति में सभी को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया़ थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि सभी जख्मी का इलाज एसकेएमसीएच में कराया जा रहा है़ किसी का पहचान नहीं हो पायी है़ दुर्घटनाग्रस्त स्कोर्पियो को जब्त कर लिया गया है़ बंदरा :: टोटो पलटने से चालक समेत तीन लोग जख्मी बंदरा़ पियर थाना क्षेत्र के बंदरा गांव में एक टोटो पलटने से चालक समेत तीन लोग जख्मी हो गये. सभी को प्राथमिक इलाज के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, रविवार की दोपहर बंदरा चौक से एक टोटो केवटसा के तरफ जा रहा था, जिसमें दो महिला भी बैठी थी. बंदरा पेट्रोल पंप से आगे बढ़ने पर चालक के आंख में कीड़ा चला गया, जिसे निकालने के दौरान टोटो असंतुलित होकर पलट गया. घटना में मलंगा के मंगल साह, गिन्नी खातून और अकबरी खातून जख्मी हो गयी. सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल सकरा़ थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. बताया गया कि मझौलिया, दुबहा एवं मीरापुर गांव में सड़क दुर्घटना हुई. घायलों को सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में मझौलिया गांव निवासी मो कैफ आलम, दुबहा गांव निवासी चंदन कुमार एवं मीरापुर गांव निवासी राम कृष्ण शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel