:: नामांकन लेकर स्कूलों को पोर्टल पर देनी है रिपोर्ट वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर निजी स्कूलों में शिक्षा के अधिकार के तहत रिक्त सीटों पर लॉटरी निकालकर साेमवार को जिले के 45 छात्र-छात्राओं को विद्यालय आवंटित किया गया. लॉटरी से जिन छात्र-छात्राओं को स्कूल आवंटित किया गया है. उन्हें शीघ्र नामांकन लेने को कहा गया है. वहीं स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे रिक्त सीटों के विरुद्ध इन विद्यार्थियों का नामांकन लेकर पोर्टल पर रिपोर्ट करें. इस सूची में ऐसे विद्यार्थियों को शामिल किया गया है, जिनका नाम पहली दो सूची में नहीं आ सका था. कुछ ऐसे भी छात्र-छात्राएं थे जिनका नाम सूची में था पर स्कूल अधिक दूर होने व अन्य कारणों से उन्होंने दाखिला नहीं लिया था. इससे पूर्व दो बार विभाग की ओर से सूची जारी की गयी थी. इसमें कुल 1661 विद्यार्थियों को विद्यालय आवंटित किया गया था. इसमें से स्कूलों ने 314 विद्यार्थियों का दाखिला नहीं लिया. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने संबंधित स्कूलों से स्पष्टीकरण भी मांगा है. सबसे अधिक नामांकन लंबित रखने का मामला मुशहरी प्रखंड का है. इसमें शहरी क्षेत्र के भी कई स्कूलों का नाम शामिल है. स्कूलों को चेतावनी भी दी गयी है कि यदि वे आवंटित सीटों पर इन विद्यार्थियों का नामांकन लेने से इन्कार करते हैं तो यू-डायस कोड रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है