:: एडवांस पैसे देने पर बुकिंग का दे रहे लालच, पैसा भेजते ही नंबर ब्लॉक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर साइबर शातिरों ने चारधाम यात्रा के नाम पर लोगों को फांसना शुरू किया है. लोगों के पास चारधाम यात्रा के लिए ट्रैवल से लेकर होटल की बुकिंग तक के लिए फोन आ रहे हैं. उनसे एडवांस पैसे देने पर सिर्फ 25 प्रतिशत लागत पर पूरी यात्रा कराने का दावा किया जा रहा है. जिले के कई लोगों को इस प्रकार के फोन और वाट्सएप मैसेज आ रहे हैं. दो लोगों ने अबतक साइबर क्राइम पोर्टल पर इसकी शिकायत भी की है. मिठनपुरा निवासी रामजी कुमार और सविता की ओर से दिये गये आवेदन में कहा गया है कि वे छुट्टियाें में घर आये थे और माता पिता के साथ चारधाम जाने की योजना बना रहे थे. उन्होंने इंटरनेट पर इस संबंध में सर्च किया. इसके थोड़ी देर बाद से ही उनके नंबर पर अलग-अलग ऑफर आने लगे. वे कम पैसे में होटल से लेकर यात्रा की टिकट तक उपलब्ध कराने का दावा करने लगे. एक व्यक्ति के कहने पर उन्होंने 65 सौ रुपये भेज भी दिया, लेकिन इसके बाद से उसने मोबाइल बंद कर लिया. गोबरसही के रहने वाले रोहन के साथ भी यही वाक्या हुआ. उसने भी शिकायत की है कि शुरू में दो हजार रुपये भेजे थे. इसके बाद से शातिर ने उसे ब्लॉक कर दिया है. 25 हजार रुपये का कमरा और टिकट उन्हें सिर्फ छह हजार में ऑफर किया गया था. साइबर दोस्त लगातार कर रहा जागरूक, आधिकारिक वेबसाइट से ही करें बुकिंग इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर और इसके सोशल मीडिया विंग साइबर दोस्त की ओर से लगातार लाेगों को इन स्कैमर्स से बचने की सलाह दी जा रही है. कहा जा रहा है कि पर्यटन स्थलों या चारधाम यात्रा पर जाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट से ही बुकिंग करें. हेलीकॉप्टर से ले जाने-आने के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. इससे बचने की जरूरत है. यदि शातिर फोन कर पैसे की मांग करते हैं तो साइबर क्राइम पोर्टल और पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

