Bihar Road Project: मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के लिए एक बड़ी सौगात की तैयारी हो रही है. क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए मुजफ्फरपुर DM सुब्रत कुमार सेन ने रुन्नीसैदपुर-कटरा-क्वेटसा मार्ग को स्टेट हाइवे में अपग्रेड करने का प्रस्ताव पथ निर्माण विभाग के सचिव को भेजा है. 37.505 किलोमीटर लंबा यह मार्ग तीन अहम नैशनल हाइवे NH-22 (पुराना NH-77), NH-527C और NH-27 को सीधे जोड़ेगा.
90 किलोमीटर का सफर घटकर 37 किलोमीटर
वर्तमान में रुन्नीसैदपुर, कटरा और क्वेटा चौक के बीच यात्रा की दूरी लगभग 90.82 किलोमीटर है. सड़क अपग्रेड होने के बाद यह दूरी घटकर सिर्फ 37.5 किलोमीटर रह जाएगी. इससे न केवल आम यात्रियों के लिए समय और ईंधन की बचत होगी, बल्कि भारी वाहनों को भी लगभग 25.30 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी से छुटकारा मिलेगा. यह बदलाव क्षेत्र में यातायात को और सुगम बनाएगा.
दरभंगा, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी को होगा सीधा लाभ
इस सड़क के अपग्रेड होने से दरभंगा, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जैसे प्रमुख जिलों के बीच सीधा और तेज संपर्क स्थापित हो जाएगा. इससे इन जिलों में न केवल परिवहन व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि व्यापार और उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा. खासकर कृषि उत्पाद और औद्योगिक सामान की ढुलाई में तेजी आएगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.
आर्थिक और सामाजिक विकास की दिशा में अहम कदम
DM सुब्रत कुमार सेन का मानना है कि यह परियोजना क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. इससे जहां स्थानीय लोगों को यात्रा में सहूलियत मिलेगी, वहीं राज्य के उत्तर-पश्चिम हिस्से में नए निवेश और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.
Also Read: ACS सिद्धार्थ का नया फरमान जारी, सभी शिक्षकों को अब करना होगा ये काम, नहीं तो होगी कार्रवाई

