19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पड़ोसी के मोबाइल से आरटीओ चालान का संदिग्ध लिंक भेजकर खाते से उड़ा लिये 4.85 लाख रुपये

Rs 4.85 lakh stolen from account

संवाददाता, मुजफ्फरपुर साइबर अपराधियों पड़ोसी के मोबाइल से आरटीओ चालान का संदिग्ध लिंक भेजकर शहर के बालूघाट रोड निवासी ऋतिक कुमार के 4. 85 लाख की ठगी कर ली. इसको लेकर उन्होंने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. शिकायत में बताया कि उनके मोबाइल पर बीते 15 अक्तूबर की शाम छह बजे पड़ोसी के मोबाइल नंबर से एक संदिग्ध लिंक आया, जिसे आरटीओ चालान भुगतान से संबंधित बताया गया था. लिंक खोलने पर उसमें वाहन से जुड़े विवरण और माता का नाम दिखा, जिससे यह असली प्रतीत हुआ. इसके बाद मोबाइल में लगातार कई लिंक और संदिग्ध मैसेज आने लगे. शाम पांच बजे के बाद बैंकिंग अलर्ट मिले कि उनका मोबाइल बैंकिंग किसी अन्य डिवाइस में एक्टिव हो गया है. इसके बाद मोहम्मद आरिफ शेख नाम का एक नया पेयी जोड़ा गया और अगले दिन खाते से पूरे 4.85 लाख की निकासी कर ली गई. पटना के युवक ने शहर की छात्रा से 2.21 लाख ठगा मुजफ्फरपुर . सदर थाना क्षेत्र के पताही के रहने वाले रीहांजलि के खाते से 2.21 लाख रुपये की ठगी कर लिया गया है. घटना के बाबत उसने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया कि पटना के रहने वाले एक परिचित युवक कई बार में 2 लाख 21 हजार 100 रुपए यूपीआइ के माध्यम से ट्रांसफर कर लिया. काफी दबाव बनाने पर 30,800 रुपए वापस किया, जबकि बाकी राशि अब तक नहीं लौटाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel