जनरल टिकट लेकर एसी कोच में चालक के वेश में घूमता था शातिर
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जंक्शन पर ट्रेन खड़ी होते ही एसी कोच से 2.6 लाख का सामान और मोबाईल चोरी कर शातिर भागने लगा. यात्रियों के हो-हल्ला के बाद आरपीएफ की टीम ने प्लेटफॉर्म संख्या-6 पर उसे दबोच लिया. घटना गाड़ी संख्या- 15027 संबलपुर से गोरखपुर चलने वाली मौर्य एक्सप्रेस में हुई. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान संतोष कुमार पांडेय, खुसरुपुर पटना के रहने वाले के रूप में हुई है. ट्रेन के ए-2 कोच से भागते हुए गिरफ्तार हुआ. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि उसके पास से चोरी का एक ट्राली बैग, नगद सात हजार व मोबाइल के साथ पकड़ा गया. घटना के संबंध में पीड़ित यात्री दिलीप प्रसाद सिंह ( पश्चिम बंगाल) के द्वारा एक लिखित शिकायत जीआरपी मुजफ्फरपुर में दर्ज करायी गयी.
जानकारी के अनुसार शातिर जनरल टिकट लेकर एसी कोच में हमेशा सफर करता है. ट्रेन चालक के ड्रेस में भी घूमता है. मौका पाते यात्रियों का सामान उड़ा लेता था. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान आरपीएफ की टीम में सुष्मिता, रितेश कुमार मौजूद थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
जंक्शन चोरी के दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार
गाड़ी संख्या-15549 जयनगर -पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस से चोरी के दो मोबाइल के साथ युवक को गिरफ्तार किया. प्लेटफॉर्म संख्या-1 से पकड़े गए युवक की पहचान अनिल महतो साहेबगंज, झारखंड रहने वाले के रूप में हुई है. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि उसके पास से अनुमानित 55 हजार कीमत का दो मोबाइल बरामद हुआ. शिकायत दर्ज करते हुए जीआरपी को मामला सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है