7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुशहरी से बियाडा होते हुए पताही एयरपोर्ट एवं झपहां से तुर्की तक हो रूट

पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि मेट्रो रूट के प्रस्ताव को नये सिरे से संशोधित होना चाहिए.

मुजफ्फरपुर

मीटिंग के दौरान पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि मेट्रो रूट के प्रस्ताव को नये सिरे से संशोधित होना चाहिए. शहरी क्षेत्र का अंचल ऑफिस मुशहरी है. इसलिए एक रूट मुशहरी से शुरू होकर बियाडा होते शहर के बीचों-बीच से निकलकर भगवानपुर से पताही एयरपोर्ट के आसपास होना चाहिए. वहीं, दूसरा रूट एसकेएमसीएच से आगे झपहां से निकलकर जीरोमाइल से मुजफ्फरपुर जंक्शन व रामदयालुनगर, मधौल होते हुए तुर्की तक होना चाहिए. पूर्व मंत्री के इस सुझाव का मीटिंग में मौजूद रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ पार्षद राजीव कुमार पंकू, अभिमन्यु चौहान, सनत कुमार आदि ने सराहा. राइट्स को नये सिरे से संशोधित प्रस्ताव को तैयार करने को कहा. रेलवे अधिकारी राजीव प्रियदर्शी ने कहा कि तुर्की तक मेट्रो रूट होने से रेलवे को फायदा मिलेगा. शहर में जहां ट्रैफिक लोड कम होगा. वहीं, रेलवे को हाजीपुर, सिवान रूट पर पैसेंजर ट्रेन को रामदयालुनगर तुर्की से चलाने में सहूलियत होगी.

शहर के साथ आसपास के प्रमुख स्थानों को जोड़ते हुए बने रूट

मुजफ्फरपुर मेट्रो रेल नव निर्माण संघर्ष समिति और बिहार विकास मंच ने भी अपनी तरफ से एक रूट चार्ट तैयार कर राइट्स की टीम को सौंपा है. इसमें मेट्रो रूट शहर के साथ-साथ आसपास के प्रमुख स्थानों को जोड़ते हुए तय होना चाहिए. इससे मुजफ्फरपुर का विकास तेजी से होगा. पर्यटन के दृष्टि से भी भविष्य में शहर के लिए बेहतर साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel