वार्ड नंबर 21 में 180 लोगों के बीच राजस्व विभाग ने बांटा परचा, जमीन विवाद सुलझेगा
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर में भूमि से जुड़े विवादों और समस्याओं को खत्म करने के लिए ”राजस्व महाअभियान” की शुरुआत हो गई है. राजस्व विभाग ”आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत यह अभियान वार्ड 21 से शुरू किया गया है. इसका उद्देश्य लोगों के घर-घर जाकर जमीन के कागजातों को दुरुस्त करना है. यह अभियान वार्ड 21 (पुराना वार्ड 17, कल्याणी) में पार्षद केपी पप्पू के नेतृत्व में शुरू हुआ. पहले दिन शनिवार को 180 लोगों के बीच पर्चे वितरित किये गए, जिसमें जमीन से संबंधित जानकारी है. इन पर्चों की मदद से लोग अपने नाम या अन्य किसी भी गलती को सुधार सकेंगे. इस अभियान के तहत लोगों को अपनी जमीन के कागजात से जुड़ी कई समस्याओं को ठीक करने का मौका मिलेगा. इसमें नाम सुधार, अगर पर्चे में नाम या किसी जानकारी में कोई गलती है, तो उसे मौके पर ही सुधारा जायेगा. इसके अलावा जिन जमीनों का दाखिल-खारिज नहीं हुआ है, उसका आवेदन लेकर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जायेगा. परिवार के सदस्यों के बीच जमीन के बंटवारे से जुड़ी समस्याओं का भी समाधान किया जायेगा. यह पहल लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने से बचायेगी और राजस्व विभाग के कामकाज में पारदर्शिता लायेगी. पार्षद केपी पप्पू ने कहा कि इस अभियान से लोगों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान होगा और वे आसानी से अपनी जमीन का मालिकाना हक प्राप्त कर सकेंगे.फोटो दीपक ::
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

