:: कांटी थर्मल पावर के सामने की घटना
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कांटी की ओर से शहर की ओर जा रही नेपाल की बस ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बाइक चालक निर्माण हो रहे फोरलेन पर गिर गया. उसका हेलमेट निकल दूर जा गिरा और बस ने उसे कुचल दिया. कुछ देर छटपटाने के बाद बाइक चालक शांत हो गया. दारोगा जेपी गुप्ता दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. बस को कब्जे में लेकर छानबीन की. मृतक की जेब से पहचान पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस मिला. जेपी गुप्ता ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा. कांटी थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार मृतक छुट्टी के कारण मोतीपुर से रेल गेटमैन की ड्यूटी से वापस घर जा रहे थे. इसी दौरान थर्मल के पास सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई है.
सकरा के युवक की मुंबई में हादसे में मौत सकरा. प्रखंड की भरथीपुर पंचायत भरथीपुर गांव निवासी मो. सोहेल चांद (28) की मौत मुंबई में सड़क दुर्घटना में हो गई. मृतक स्व. नासिर 9वीं का पुत्र था. मृतक का शव मंगलवार को गांव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. परिजन विलाप करने लगे. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. बताया गया कि सोहेल मुम्बई में टायर पंचर बनाने का दुकान चलाता था. मुम्बई में ही डंपर से ठोकर लगी. ठोकर लगने के साथ ही घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद परिजन ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव को गांव लाया. लोगों ने बताया कि सोहेल के परिवार में तीन छोटे बच्चे एवं पत्नी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है