खास बातें
इंस्टाग्राम पर पहले दोस्ती फिर युवती को हो गयी मुहब्बतशादी के झांसे में आ गयी थी युवती, हुई ज्यादती
शहर के नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली है पीड़ितादरभंगा का रहने वाला है आरोपी इंजीनियर
संवाददाता, मुजफ्फरपुरसोशल साइट पर इश्क का अंजाम शहर की युवती पर बहुत भारी पड़ गया. 25 साल की युवती को शादी का झांसा देकर एक इंजीनियर ने छह महीने तक यौन शोषण किया. गर्भवती हुई तो जबरन उसका गर्भपात तक करा दिया. अब आरोपी शादी करने से मना कर रहा है.युवती को हत्या करने की धमकी दे रहा है. आरोपी इंजीनियर दरभंगा के बहादुरपुर थाना के बराउर कमलपुर गांव का रहने वाला है. पीड़िता ने एसएसपी सुशील कुमार को लिखित शिकायत दी थी. उनके आदेश के आलोक में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दारोगा प्रवीण कुमार जांच करेंगे.
कहा-शादी करेंगे, दिल्ली आओ
पीड़िता ने बताया कि पिछले साल अप्रैल में उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम से दरभंगा के रहने वाले इंजीनियर से हुई. वह दिल्ली में एक प्रतिष्ठित कंपनी में पोस्टेड है. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गयी. आरोपी ने उसको शादी का झांसा देकर दिल्ली बुलाया. वहां छह महीने तक उसके साथ यौन शोषण किया. अक्टूबर 24 में जब गर्भवती हो गयी तो उसने जबरदस्ती छह सप्ताह एक दिन के गर्भ को नष्ट करवा दिया. इनकार करने पर मारपीट भी की. इसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गयी.
लड़के के पिता ने भी दी धमकी
युवती के पिता ने जब शादी कर लेने की बात कही तो उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी गयी. मां ने रिश्तेदारों के साथ पंचायत करायी तो युवक ने शादी से साफ तौर पर इनकार कर दिया. रिश्तेदारों को भी जलील किया. इधर, नौ मई को आरोपी के पिता चार-पांच लोगों के साथ उसके घर आ गये. धमकी देने लगे कि अगर शादी के संबंध में प्रयास किया तो हत्या कर लाश गायब कर देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है