::: आपका शहर आपकी बात के दौरान मिली पब्लिक समस्याओं की देनी है बिंदुवार रिपोर्ट
::: 22 अप्रैल से 22 जून तक मोहल्ला सभाओं का किया गया था आयोजन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
नगर विकास एवं आवास विभाग ने राज्य के नगर निगमों और नगर परिषदों के विस्तारित क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए एक विशेष पहल की है. विभाग ने ”आपका शहर आपकी बात” नामक कार्यक्रम के तहत 22 अप्रैल से 22 जून 2025 तक मोहल्ला सभाओं का आयोजन किया था. इन मोहल्ला सभाओं में विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. अब विभाग ने नगर आयुक्तों और कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इन मोहल्ला सभाओं में वार्डवार प्राप्त प्रस्तावित योजनाओं का विस्तृत प्रतिवेदन (रिपोर्ट) जमा करें. इस पहल का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों के विकास कार्यों को गति देना और नागरिकों की समस्याओं को सीधे तौर पर समझना है. विभाग को उम्मीद है कि इस विस्तृत प्रतिवेदन से विकास कार्यों की प्रगति को ट्रैक करने में सरकारी स्तर पर मदद मिलेगी.रिपोर्ट में शामिल होंगी ये जानकारियां
यह रिपोर्ट हर वार्ड के लिए अलग-अलग भरी जायेगी और इसमें कई महत्वपूर्ण विवरण शामिल होंगे. रिपोर्ट में नागरिकों से प्राप्त शिकायतों की संख्या और उनके आधार पर निर्धारित योजनाओं की संख्या की जानकारी देनी होगी. इसके अलावा, सशक्त बोर्ड और सामान्य बोर्ड से स्वीकृत योजनाओं की संख्या, निविदा प्रकाशित हो चुकी योजनाओं की संख्या, कार्यादेश जारी हो चुकी योजनाओं की संख्या और जिन योजनाओं पर काम शुरू हो चुका है या पूरा हो चुका है, उनकी संख्या भी रिपोर्ट में दर्ज करनी होगी. रिपोर्ट में सड़क, नाला, स्ट्रीट लाइट, पेयजल, पार्क, सामुदायिक भवन, शौचालय, तालाब, छठ घाट, और अन्य योजनाओं से संबंधित जानकारी शामिल होगी. रिपोर्ट के अंत में, अन्य योजनाओं के अंतर्गत आने वाले कार्यों का विवरण और उनकी संख्या अभियुक्ति कॉलम में देना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

