धूप से दिन में राहत, रात में ठंड का बन रहा रिकॉर्ड
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरउत्तर बिहार में मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव आ रहा है. आसमान साफ होने व दिन में धूप निकलने के बावजूद रातों की सिहरन ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. बीते गुरुवार की रात सीजन की दूसरी सबसे ठंडी रात रही, जहां न्यूनतम तापमान गिरकर 4.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. यह सामान्य से 5.2 डिग्री कम है. हालांकि, शुक्रवार को दिन में खिली धूप ने लोगों को राहत जरूर दी है, लेकिन मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए कोल्ड डे व कोल्ड वेव की चेतावनी जारी की है.
तापमान में गिरावट व पछुआ का असर
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 3 से 7 जनवरी तक उत्तर बिहार के जिलों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहेगा. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 3 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली पछुआ के कारण कनकनी और बढ़ेगी.
5 व 6 को कोल्ड वेव की आशंका
मौसम विभाग ने सचेत किया है कि 5 और 6 जनवरी को उत्तर बिहार के कई जिलों में कोल्ड वेव की स्थिति बन सकती है. इस दौरान सुबह के समय मध्यम से घना कुहासा छाए रहने का अनुमान है. हालांकि, दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ होगा और धूप निकलेगी, लेकिन न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. अनुमान है कि इस अवधि में अधिकतम तापमान 15 से 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. लगातार गिरते पारे और कोल्ड डे की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि शुष्क मौसम और कुहासे का असर फसलों पर भी पड़ सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

