फोटो-दीपक
मुजफ्फरपुर.
भारतीय नवजागरण के अग्रदूत राजाराम मोहन राय की जयंती पर ऑल इंडिया सेव एजुकेशन कमेटी की ओर से बीआरएबीयू के स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग में प्रेसवार्ता की गयी. इस अवसर पर जन शिक्षा नीति के ड्राफ्ट दस्तावेज का औपचारिक विमोचन किया गया. बताया गया कि यह नीति केंद्र सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का लोकतांत्रिक व जनपक्षधर विकल्प प्रस्तुत करती है. विवि के जंतु विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ विजय जायसवाल, जनकवि व पूर्व प्राध्यापक डॉ कुमार विरल, शिक्षाविद शशिभूषण चौधरी, अरविंद, महिपाल ओझा, विजय, शिव, अभिषेक व मो अली अख्तर समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है