::: 10-15 पर पहुंची जमीन की रजिर्स्टी, पहले होती थी एक दिन में 100-150
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
राज्य सरकार के ऑनलाइन पेमेंट पोर्टल ओ-ग्रास में तकनीकी गड़बड़ी के कारण मुजफ्फरपुर समेत पूरे बिहार में जमीन की रजिस्ट्री का काम बुरी तरह प्रभावित हो गया है. पोर्टल पर ओवरलोड के चलते चालान जमा नहीं हो पा रहे हैं, जिसके कारण रजिस्ट्री की प्रक्रिया ठप हो गई है.मुजफ्फरपुर में जहां सामान्य दिनों में रोजाना 100 से 150 रजिस्ट्री होती थी, वहीं अब यह संख्या घटकर केवल 10 से 15 रह गई है. ये वही मामले हैं जिनका चालान पहले ही जमा हो चुका था. बीते तीन दिनों से रजिस्ट्री कार्यालयों में सन्नाटा पसरा हुआ है.
जिला अवर निबंधक मनीष कुमार ने बताया कि यह समस्या सिर्फ मुजफ्फरपुर की नहीं, बल्कि पूरे बिहार में लोग चालान जमा करने में असमर्थ हैं. उन्होंने आशंका जताई कि आने वाले कई दिनों तक रजिस्ट्री कार्य प्रभावित रह सकता है.इस तकनीकी समस्या ने न केवल जमीन की खरीद-बिक्री रोक दी है, बल्कि सरकार के राजस्व संग्रह को भी बाधित कर दिया है. सबसे ज्यादा परेशानी उन आम लोगों को हो रही है जिन्होंने जमीन खरीदने-बेचने की प्रक्रिया शुरू कर रखी थी और अब वे हताश हो चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

