मुजफ्फरपुर.
सोनपुर मंडल ने दिव्यांगजनों के लिए एक अहम कदम उठाते हुए ऑनलाइन दिव्यांग रियायत कार्ड जारी करने की सुविधा शुरू की है. इस नये डिजिटल सिस्टम के तहत दिव्यांग अपने घर से ही बेवसाइट (www.divyangjan.gov.in.rail) पर आवेदन कर सकते हैं और फिर वे अपने दिव्यांग रियायत कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन टिकट रियायत प्राप्त कर सकते हैं. इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि यात्रा के दौरान मिलने वाली रियायत भी आसानी से मिल जाएगी. शुक्रवार को मंडल में खगड़िया के मोहम्मद अरमान अली को पहला ऑनलाइन दिव्यांग रियायत कार्ड सौंपा गया. इनके अतिरिक्त 15 अन्य लोगों को दिव्यांग रियायत कार्ड जारी किया गया है. सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम रौशन कुमार ने बताया कि इस प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं, ताकि दिव्यांगजन बिना किसी परेशानी के इस सुविधा का लाभ उठा सकें. दिव्यांगजन को घर बैठे ही डिजिटल कंसेशन पास प्राप्त कर अपने जीवन को और आसान बना सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

