फोटो दीपक ::: 28
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर के वार्ड नंबर 48 स्थित जंगली माई स्थान मोहल्ले में नवनिर्मित रोड और नाले की गुणवत्ता पर स्थानीय लोगों ने गंभीर सवाल उठाये हैं. लोगों का कहना है कि नाले का निर्माण सही तरीके से नहीं होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है, जिससे मोहल्ले में जलजमाव की समस्या पैदा हो गई है. नंद विहार कॉलोनी के निवासी राजीव कुमार ने बताया कि नाले का निर्माण गलत तरीके से किया गया है. इसके चलते मैया मंदिर के पास नाले का पानी आगे निकलने के बजाय मोहल्ले में ही जमा हो रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल ही में निर्माण एजेंसी द्वारा लाखों रुपये खर्च करके नाले का निर्माण किया गया है, लेकिन इसके बावजूद लोगों को कोई फायदा नहीं मिल रहा है. शिकायत करने के बाद भी निगम के अभियंता और अधिकारी इस मामले को नजरअंदाज कर रहे हैं. लोगों ने इस समस्या के समाधान और निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

