16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएन हाइस्कूल में मिलान के दौरान प्रश्न पत्र किया गायब, विरोध पर शिक्षक को पीटा

डीएन हाइस्कूल में मिलान के दौरान प्रश्न पत्र किया गायब, विरोध पर शिक्षक को पीटा

: साहेबगंज के महावीर उच्च विद्यालय वैधनाथपुर के हैं पीड़ित शिक्षक : नगर थाने में डीएन हाइस्कूल के चापरासी व व्यवस्थापक पर हुआ केस संवाददाता, मुजफ्फरपुर डीएन हाइस्कूल में साहेबगंज के महावीर उच्च विद्यालय वैधनाथपुर के शिक्षक रूपेश कुमार के साथ मारपीट हुई है. नौवीं, दसवीं व 11वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का प्रश्न पत्र चोरी होने के बाद विरोध करने पर यह घटना हुई है. मामले को लेकर पीड़ित शिक्षक रूपेश कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें डीएन हाइस्कूल के चपरासी, आदेशपाल व स्कूल के व्यवस्थापक के खिलाफ शुक्रवार को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रिंसिपल पर केस करने पर उठवा लेने की धमकी देने का है आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी थाने में दर्ज प्राथमिकी में रूपेश कुमार ने बताया है कि वह साहेबगंज थाना के अहियापुर गांव के रहने वाले हैं. वर्तमान में साहेबगंज के ही महावीर उच्च विद्यालय वैधनाथपुर में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. रूपेश ने आरोप लगाया है कि वह गुरुवार को डीएन हाइस्कूल में नौवीं, दसवीं व 11वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा का प्रश्न पत्र लेने गया था. उसको प्रश्न पत्र जो दिया गया वह उसका मिलान कर रहे थे. इसी दौरान स्कूल का ही एक चापरासी जिसका वह नाम नहीं जानते हैं. वह गलत नीयत से उनका प्रश्न पत्र चोरी कर लिया. उससे पूछे कि मेरा प्रश्न पत्र कहां रख दिए और ढूंढ़ने की कोशिश की तो उसको रोका गया. चापरासी गाली- गलौज व मारपीट करने लगा. इसके बाद वहां मौजूद आदेशपाल ने चापरासी को भगा दिया. मारपीट के दौरान चापरासी व उसके सहयोगियों ने उनके गले से सोने की चेन और पॉकेट से कुछ नकदी छीन ली. उसका शर्ट फाड़ दिया. उसके स्कूल के व्यवस्थापक को भी इस घटना में शामिल होने का आरोप लगाया है. थानेदार शरत कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करके जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel