25.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय सेमिनार की तैयारी को लेकर जनसंपर्क अभियान तेज

राष्ट्रीय सेमिनार की तैयारी को लेकर जनसंपर्क अभियान तेज

मुजफ्फरपुर. बौद्धिक वैचारिक हस्तक्षेप का स्वतंत्र मंच जागृत के तत्वावधान में 18 मई को मुजफ्फरपुर क्लब में होने वाले राष्ट्रीय सेमिनार को लेकर जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है. बिहार में जातीय जनगणना और आरक्षण की सीमा: समाज एवं सरकार की भूमिका विषय पर होने वाले इस सेमिनार को लेकर मुजफ्फरपुर जिले के बंगरा, केरमा, माधोपुर, मुशहरी, कुढनी आदि क्षेत्रों में शिक्षक एवं बुद्धिजीवियों से संपर्क स्थापित किया गया है. मोतिहारी, सीतामढ़ी, वैशाली, हाजीपुर क्षेत्रों में भी बुद्धिजीवियों से संपर्क किया गया है. मंच के संयोजक डॉ संजय कुमार सुमन ने बताया कि सेमिनार में राष्ट्रीय स्तर के चिंतक व विशेषज्ञ शामिल होंगे. इस अवसर पर राष्ट्रीय चिंतक डॉ अनिल चमरिया, दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो.जितेंद्र मीणा व नागालैंड विश्वविद्यालय दीमापुर के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो.दीपक भास्कर व्याख्यान देंगे. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी को भी आमंत्रित किया गया है. सह संयोजक प्रो.गोपी किशन ने कहा कि इस सेमिनार में मुजफ्फरपुर व अन्य जिलों से स्कूल के शिक्षक, कॉलेज के प्राध्यापक, अतिथि प्राध्यापक, संबद्ध महाविद्यालय के शिक्षक, प्राचार्य, शोधार्थी, छात्र, वकील, चिकित्सक, सामाजिक एवं राजनीतिक चिंतक हिस्सा लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel